Menu Close

महाराष्ट्र के फलटण (जनपद सातारा) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

सांसद असदुद्दीन ओवैसी एवं विधायक वारिस पठाण का देशद्रोह

फलटन में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’

  • हिन्दुत्वनिष्ठोंने एम.आय.एम. के सांसद असदुद्दीन ओवैसी एवं विधायक वारिस पठाण पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर उनको बंदी बनाने की, की मांग !

  • आंदोलन के अंतर्गत उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन

फलटन के नायब तहसिलदार श्री. प्रकाश कांबळे को ज्ञापन देते हुए धर्माभिमानी
फलटन के नायब तहसिलदार श्री. प्रकाश कांबळे को ज्ञापन देते हुए धर्माभिमानी

फलटण-सातारा : ‘भारतमाता’ के जयघोष के संदर्भ में एम.आय.एम. के सांसद असदुद्दीन ओवैसी एवं उसी राजनीतिक दल के विधायक वारिस पठाण ने देशद्रोही वक्तव्य दिया था; किंतु केवल पठाण पर ही निलंबन की कार्रवाई की गई।

उसी प्रकार ओवैसी पर भी कार्रवाई की जाए, इस लिए यहां २३ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नगरपालिका चौक पर ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।

इस आंदोलन में फलटण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के श्री. रोहित राऊत, मिरगाव के ह.भ.प. जालिंदर महाराज वाघमोडे, मुधोजी हाईस्कूल फलटण के पूर्व प्राचार्य श्री. रवींद्र येवले, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अलका व्हनमारे सहित अनेक ‘राष्ट्र एवं धर्म’ प्रेमियोंने अपना विरोध प्रकट किया।

इस अवसर पर सर्वश्री अमोल सस्ते, आशीष कापसे, अभिजीत कापसे, उदय ओजर्डे, प्रदीप जाधव सहित ५० ‘राष्ट्र एवं धर्म’ प्रेमि उपस्थित थे।

आंदोलन के पश्‍चात प्रधानमंत्री के नाम से यह ज्ञापन उपमंडल अधिकारी को सौंपा गया। उनकी अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार श्री. प्रकाश कांबळे ने ज्ञापन का स्वीकार किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *