शुद्ध भाद्रपद कृ. २/३, कलियुग वर्ष ५११४
गृहमंत्री रा.रा. पाटीलको निवेदन देते समय समितिके कार्यकर्ता
-
मुंबईके आजाद मैदानमें तीव्र प्रदर्शन !
-
विस्फोट करनेवाले आतंकवादियोंको कठोर दंड देनेकी मांग !
मुंबई (महाराष्ट्र), ३ अगस्त (वृत्तसंस्था) – पुणेमें हाल ही हुए श्रृंखला विस्फोटोंके कारण पुनः एक बार यह स्पष्ट हो गया है कि राज्यके सभी नागरिकोंका जीवन असुरक्षित है । इस विस्फोटके लिए उत्तरदायी आतंकवादियोंको कठोर दंड देनेकी मांगको लेकर हिंदु जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था द्वारा ३ अगस्तको यहांके आजाद मैदानमें तीव्र प्रदर्शन किए गए । इस प्रदर्शनमें ६० से अधिक हिंदु सहभागी हुए थे ।
हिंदू संगठित होकर सुरक्षाके लिए सरकारको बाध्य करें ! – श्रीमती वर्षा ठकार
हिंदु जनजागृति समितिकी कार्यकर्ता तथा निवृत्त प्राध्यापिका श्रीमती वर्षा ठकारने कहा कि पुणेमें हुए बमविस्फोट तथा आसाममें स्थित हिंदुओंपर मुसलमानोंद्वारा होनेवाले अत्याचार इत्यादि घटनाएं भारतमें हिंदु असुरक्षित होनेका प्रतीक हैं । इसलिए सर्वत्रके हिंदुओंको संगठित होकर इन घटनाओंका निषेध कर राजनेताओंको जनताकी रक्षा करने हेतु बाध्य करना चाहिए ।
…तो कांग्रेस सरकार भस्मसात हो जाएगी ! – डॉ. उदय धुरी
डॉ. उदय धुरीने कहा कि, ‘‘हिंदु आतंकवाद’ के नामपर हिंदुओंपर अत्याचार किए जा रहे हैं; परंतु हिंदुओंपर किए जानेवाले आक्रमणोंपर ईश्वरका ध्यान है । ईश्वरका तिसरा नेत्र खुला तो कांग्रेस सरकार भस्मसातहुए बिना नहीं रहेगी । इस अवसरपर श्री सतीश सोनार ने भी मार्गदर्शन किया ।
सनातन संस्थाद्वारा यदि बमविस्फोट किया गया होता, तो क्या उसने बमविस्फोटके निषेधार्थ आंदोलन किया होता ? इससे यह सिद्ध होता है कि सनातन ‘‘बमविकृति’ नहीं है ।
अपराधियोंपर कार्यवाही करनेका रा. रा. पाटीलका प्रतिनिधिमंडलको आश्वासन !
इस आंदोलनके उपरांत समितिके प्रतिनिधिमंडलद्वारा रा.रा.पाटीलसे भेंट की गई । इस प्रतिनिधिमंडलमें सनातन संस्थाके श्री राजन बुणगे तथा समितिकी श्रीमती वर्षा ठकारका सहभाग था । समितिद्वारा गृहमंत्रीको विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इसपर गृहमंत्रीने आश्वासन दिया कि दोषियोंपर कार्यवाही की जाएगी ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात