पुणे के ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में उपजिलाधिकारी से की गई मांगें
पुणे : विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा १३ मार्च को पुणे-सातारा मार्ग पर स्थित सिटी प्राईड चलचित्रगृह के चौक पर विविध धर्म एवं राष्ट्र हितकारी सूत्रोंके लिए ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
इस अवसर पर कोल्हापुर के श्री महालक्ष्मी मंदिर का प्रसाद कारागृह के कैदियोंसे बनवाकर लेने का प्रस्ताव रद्द करें, पम्पोर में भारतीय सैनिक आतंकवादियोंसे लड़ते समय मस्जिद से आतंकवादियोंके समर्थन में की गई घोषणाएं, मस्जिदोंपर लगाए गए भोंपू हटाने तथा इशरत जहाँ प्रकरण के संदर्भ में अहवाल में परिवर्तन करनेवाले पी. चिदंबरम पर कार्रवाई करने की मांगें की गर्इं।
इसके अतिरिक्त पूरे देश में विविध स्थानोंपर हिन्दुत्वनिष्ठोंकी हो रही हत्याओंका भी निषेध किया गया।
निवासी उपजिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी श्री. राजेंद्र मुठे को इन मांगों एवं हस्ताक्षर उपक्रमद्वारा मिले प्रतिसाद का ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर पतित पवन संगठन के श्री. विजय गावडे, शिवप्रताप यादव, हिन्दू एकता संयुक्त मोर्चा के श्री. पवार तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. कृष्णाजी पाटिल उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात