नई देहली : ब्रिटेन के शहर ग्लासगो में असद शाह को एक कट्टरपंथी ने करीब ३० बार चाकू गोद डाला। असद शाह ने अपने र्इसार्इ दोस्तोंको ‘ईस्टर की बधाई’ दी थी। असद शाह ग्लासगो में दुकान चलाते हैं। उन्होंने पड़ोसियोंके बीच काफी शांत और दोस्ताना शख्स के तौर पर जाना जाता था। उन्होंने अपने ईसाई दोस्तोंको ईस्टर पर बधाई दी थी।
अपने बधाई संदेश में असद ने जीसस की जिंदगी और स्कॉटलैंड की प्रशंसा की थी। इसी बात से कुछ कट्टरपंथियोंको ने उनपर आक्रमण किया । आक्रमण करनेवाले का नाम मोहम्मद फैजल है, उसकी उम्र ३२ साल बताई जा रही है, जब कि असद शाह ४० साल के थे। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि असद की हत्या करनेवाला शख्स उनका पारिवारिक दोस्त है।
पुलिस का कहना है कि दुकान में दाखिल होने के बाद दोनोंके बीच बहस हुई थी। हमलावर का कहना था कि असद ने ईस्टर पर बधाई क्यों दी ? बहस के दौरान ही वह चाकू से वार करने लगा। असद शाह के भाई ने बताया कि जब फैजल ने हमला किया तो शोर सुनकर वह भागा।
उसने हमलावर को हटाने की बहुत प्रयास किया, किंतु वह असद के सीने पर वार करता रहा। असद शाह ने मौत से पहले जो अंतिम पोस्ट डाली थी, उसमें उन्होंने लिखा था, ‘गुड फ्राइडे, वैरी हैप्पी ईस्टर, खासतौर पर मेरे प्यारे र्इसार्इ राष्ट्र के लिए। चलो जीसस क्राइस्ट के दिखाए रास्ते पर चलें। इस से पहले असद ने ब्रसेल्स में हुए आतंकी आक्रमण के बारे में भी फेसबुक पेज पर लिखा था।
स्त्रोत : लाइव्ह इंडिया