Menu Close

अमेरिका : योग को ‘अपमानजनक’ बताते हुए पाठशाला ने लगाया प्रतिबन्ध

पाठशाला ने ‘नमस्ते’ कहना भी किया प्रतिबन्ध !

योग को धार्मिकता से जोडनेवाले लोगोंने क्या कभी योग के लाभ जाने है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

वॉशिंग्टन – अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में बुलार्ड एलिमेंट्री पाठशाला के प्रशासन ने अपने यहां योग करने पर प्रतिबन्ध लगाया है। पाठशाला के प्रशासन ने छात्रों को तनावमुक्‍त रखने के लिए योग की क्‍लास शुरू की थी। किंतु बच्‍चों के माता-पिता की ओर से कई शिकायतें आने के बाद इसे रोक दिया गया। शिकायत करने वालों का कहना था कि, योग का संबंध हिंदू धर्म से है। योग उनकी राय में स्‍कूल के पाठ्यक्रम में योग को सम्मिलित करना गैर ईसाई मान्‍यताओं का अतिक्रमण है। अटलांटा जर्नल-कॉन्‍सटीट्यूशन के अनुसार बुलार्ड के प्रमुख ने पिछले सप्‍ताह बच्‍चों के माता-पिता को ईमेल भेज कर योग को पाठशाला के पाठ्यक्रम से बाहर करने की जानकारी दी।

ईमेल में प्रिंसिपल ने लिखा कि, बच्‍चों को तनावमुक्‍त रखने की यह प्रक्रिया (योग) कई वर्षोंसे अमल में थी। पर हाल में कई लोगों में इसे लेकर गलतफहमी घर कर गई। कुछ लोगों को यह अभ्यास अच्‍छा नहीं लगा। उन्‍हें यह ‘अपमानजनक’ लगा। इसलिए इस कार्यक्रम को बंद किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत अभिवादन के लिए हाथ को छाती के बीच में रखते हुए ‘नमस्‍ते’ शब्‍द का उपयोग होता था। अध्यक्ष ने ईमेल में लिखा है कि, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्‍य में इस तरह की कोई गतिविधि न हो।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *