आश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११६
मशहूर कलाकार एमएफ हुसैन की मौत के बाद एक बार फिर उनकी एक पेंटिंग पर आपत्ति जताई गई है !
|
मुंबई के एक लग्जरी होटल ने कुछ मेहमानों के विरोध करने पर हुसैन की गणेश की पेंटिंग को अपनी लॉबी से हटा दिया। यह पिछले महीने की घटना है, जिसका खुलासा फिल्म निर्माता और आलोचक खालिद मोहम्मद के ब्लॉग पर किया।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, यह पेंटिंग होटल की लॉबी में लगे कलेक्शन में से एक थी, जिसने दिल्ली आर्ट गैलरी के साथ मेनिफेस्टेशन X1 की मेजबानी की थी।
मोहम्मद के मुताबिक हुसैन की ये पेंटिंग अगस्त में इस लॉबी का हिस्सा बनीं, इसके अलावा शो के लिए समर्पित कैटेलॉग के कवर पर भी छपी थी। उन्होंने कहा हालांकि भगवान गणेश की यह पेंटिंग आपत्तिजनक नहीं लगती । इस पेंटिंग में गणेश एक महिला के साथ दिखाए गए थे।
वहीं होटल मैरियट ने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार किया। होटल के प्रवक्ता ने इसके पीछे का कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा कि एम एफ हुसैन की एक आदिवासी कलाकृति के साथ यह पेंटिंग बदल दी गई है।
दिल्ली आर्ट गैलरी के किशोर सिंह ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए और किसी की भावनाएं आहत न हों इसलिए गणेश की ८० या ९० के दशक की बिना शिर्षक वाली यह पेंटिंग हटा दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह पेंटिंग सार्वजनिक जगह पर थी, जहां इसकी सुरक्षा संभव नहीं थी।
स्त्रोत : समय लाइव