Menu Close

बलात्कार का अपराध प्रविष्ट कराने गर्इ पीडिता को पुलिस ने पोर्न क्लिप दिखाकर पूछा अश्लील प्रश्न

नई देहली : ओशिवारा क्षेत्र की रहने वाली एक बलात्कार पीडिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उसने बताया कि, जब वह पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने पहुंची तो जांच अधिकारी ने उसे जबरन पोर्न क्लिप दिखाई । फिर ब्लैकमेल कर उससे ५० हजार रुपए भी मांगे ।

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीडिता ने पुलिस जांच अधिकारी परमेश्वर गनामे के विरूध्द उत्पीडन और जबरन वसूली का ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराया है । पीडिता का आरोप है कि, बलात्कार की शिकायत लिखने के बदले में उसे जबरन अश्लील चित्रे दिखाई गईं ।

पीडिता ने बताया कि साल २०१५ में ब्रह्मभट्ट नाम के व्यक्ती से फेसबुक पर उसकी मित्रता हुई थी । उन्होने कोर्ट विवाह के लिए अर्जी लगाई । इसके तुरंत बाद ब्रह्मभट्ट ने उससे शारीरिक संबंध बनाने चाहे किंतु युवतीने मना कर दिया । ब्रह्मभट्ट ने विवाह का झांसा देकर उससे जबरन संबंध बनाए । उसने युवती की कुछ नकदी भी चुरा ली । युवती ने उसके विरूध्द बीती जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी । इसके बाद पुलिस ने ब्रह्मभट्ट को गुजरात में पकड लिया ।

गिरफ्तार होने के बाद जब ब्रह्मभट्ट की न्यायालय में पेशी हुई तो उसने युवती और उसकी मां पर आक्रमण कर दिया । पीडिता आरोपी के विरूध्द फिर से शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची । वहां उसे जांच अधिकारी परमेश्वर गनामे मिला । पीडिता ने बताया कि, गनामे ने उसके साथ बलात्कार करने जैसा व्यवहार किया । पीडिता के अनुसार, उसके पास ६ हजार रुपए थे जो उसने परमेश्वर को दे दिए ।

पीडिता ने ये भी आरोप लगाया कि, जांच अधिकारी उसके घर आकर बेवजह परेशान करता है । वहीं गनामे ने अपने ऊपर लगे रोपों को निराधार बताया । गनामे का कहना है कि, उस पर आरोप लगाने वाली महिला का चाल-चलन ठीक नहीं है । वो कईयों को अपना शिकार बना चुकी है । अब एक पुलिवाले को झूठे आरोप लगाकर फंसा रही है ।

संदर्भ : लाइव इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *