Menu Close

युएई में आतंकवादी आक्रमण का षडयंत्र रचने के आरोप में ११ जिहादीयों को आजन्म कारावास

इस्लामिक राष्ट्र युएर्इ की तरह भारत में भी पकडे गए जिहादीयोंको एेसी कठोर शिक्षा होनी चाहिए, एेसी जनता की अपेक्षा है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

संयुक्त अरब अमीरात की शीर्ष अदालत

अबू धाबी : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक शीर्ष अदालत ने ११ लोगोंको जिहादी तत्वोंसे संपर्क रखने और खाड़ी देश में आतंकवादी आक्रमण का षडयंत्र रचने के आरोप में आजन्म कारावास की सजा सुनाई है।

आधिकारिक संवाद एजेंसी WAM ने बताया कि फेडरल सुप्रीम कोर्ट ने अबू धाबी में अन्य दो आरोपियोंको १५ साल की सजा सुनाई जबकि १३ को १० साल की, छह को तीन साल की और दो को पांच साल की सजा सुनाई। सात आरोपियोंको रिहा कर दिया गया।

अधिकारियोंके अनुसार ४१ लोगोंके खिलाफ सरकार को उखाड फेंकने और इस्मालिक स्टेट की तर्ज पर सरकार बनाने के लिए प्रयास करने का आरोप था।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *