प्रयाग (इलाहाबाद) : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में सम्मिलित न होने के कारण एक शिक्षक ने अपने छात्र की हत्या कर दी । यह घटना प्रयाग जिले के कसेरुआ खुर्द गांव की बतायी जा रही है।
एक राष्ट्रीय समाचारपत्र की सूचना के अनुसार एक ट्यूशन पढाने वाले शिक्षक ने कथित तौर पर आतंकवादी बनने से इंकार करने वाले अपने एक ११ वर्ष के छात्र की हत्या कर दी।
घटना १९ मार्च की बतार्इ जा रही है। गांव में तिसरी कक्षा के छात्र रवि पाल की उसके ट्यूटर इरफान ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल ना होने के कारण गला घोंट कर हत्या कर दी।
इसके तीन दिन बाद मंगलवार २२ मार्च को एक खेत में एक शव मिला, बाद में जिसकी पहचान रवि के रूप में हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है
मृतक छात्र के पिता पप्पूलाल ने शिक्षक इरफान पर आरोप है कि, इरफान उनके बेटे पर कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए लगातार दबाव डाल रहा था और रवि के इंकार करने पर उसने रवि की हत्या कर दी।
मृतक रवि की बहन प्रीति के अनुसार १९ मार्च को इरफान ने रवि को साइकिल दिलाने का प्रलोभन दिया था। जब शाम तक रवि वापस नहीं आया तो घरवालों ने उसकी खोज शुरू की।
स्त्रोत : हिन्दी रिव्होल्टप्रेस