मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकरजी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि, ऐसा कर सरकार इस क्रांतिकारी नेता को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस का मुंह हमेशा के लिए बंद कर देगी।
ठाकरे ने एक वक्तव्य में कहा, ‘कांग्रेस ने न केवल वीर सावरकरजी को अपितु अन्य सभी क्रांतिकारियों को भी अपमानित किया है। अब सरकार को हर स्थिती में तत्काल वीर सावरकर को ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा करके कांग्रेस का मुंह हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए।
वहीं भाजपा की मांग है कि, सावरकर पर अपनी टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने क्षमा मांगनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर भाजपा कांग्रेस के सभी विधायकों एवं सांसदों के घर के बाहर आंदोलन करेगी।
उन्होंने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार को निश्चित तौर पर साहस दिखाना चाहिए और वीर सावरकरजी को ‘भारत रत्न’ से गौरवन्वित करना चाहिए। पहले वीर सावरकरजी के अपमान को लेकर शिवसेना कई बार आंदोलन कर चुकी है, मणिशंकर अय्यर पर चप्पल भी फेंके गए थे।
बता दें कि, काँग्रेस ने २३ मार्च को हुतात्मा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहादत दिवस पर नमन किया था और वीर सावरकरजी को विश्वासघाती करार दिया था जिसके बाद इसका विरोध शुरु हुआ । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में लोकसभा में कहा था, ‘महात्मा गांधी हमारे हैं, सावरकर आपके हैं। जिसका भाजपा के सदस्यों ने कडा विरोध किया था।`
स्त्रोत : हरिभूमि