Menu Close

अमेरिका में भारत और हिंदुत्व का गलत इतिहास पढाने की तैयारी

वाॅशिंगटन – अमेरिका में भारत और हिंदुत्व का गलत इतिहास पढाने की तैयारी की जा रही है। कैलिफोर्निया राज्य के पाठ्यपुस्तकों में बदलाव के इस प्रयास का अमेरिकी हिंदुआेंने कडा विरोध किया हैं। हिन्दुआेंद्वारा जतार्इ गर्इ आपत्तियों के बाद ‘भारत’ के स्थान पर ‘दक्षिण एशिया’ जैसे शब्द सम्मिलित करने का सुझाव शिक्षा आयोग ने निरस्त कर दिया है। किंतु, हिंदुत्व को जाति से जोडना, वेदों को हिंदू धर्म से अलग बताना, गैर ब्राह्माण ऋषि-मुनि जैसे वाल्मीकि और व्यास का नाम हटाना जैसे कई अनुशंसाओं को किताब में जगह देने की तैयारी है।

पाठ्यपुस्तकों में बदलाव के लिए गठित आयोग इन सिफारिशों को राज्य शिक्षा बोर्ड के पास भेजने वाला है। २४ मार्च को सैक्रामांटो में आयोग की बैठक के दौरान काफी संख्या में हिंदू समुदाय के छात्र और अभिभावक आपत्ति जताने पहुंचे। आयोग के अध्यक्ष बिल होनिंग ने बताया कि, भारत शब्द को हटाने का सुझाव निरस्त कर दिया गया है। हालांकि प्राचीन भारत का उल्लेख करते हुए कोष्ठक में दक्षिण एशिया शब्द को जोडने के लिए वे तैयार हैं। आयोग के साथ बीते कई सालों से काम करने वाले हिंदू एजुकेशन फाउंडेशन के अनुसार अंतिम क्षणों में कुछ वामपंथी विद्वानों के सुझावों पर भारत और हिंदुत्व से जुडे प्रतिकूल तथ्यों को जोडने की अनुशंसा की गई है।

फाउंडेशन ने बताया कि, विरोध पर कुछ त्रुटियों को दूर किया गया है, किंतु अब भी बड़ी संख्या में शामिल तथ्यों की फिर से जांच-पड़ताल करने की आवश्यकता है। संस्था के अनुसार यह आश्चर्य की बात है कि, वंचितों और शोषितों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले दक्षिण एशियाई विभाग के वामपंथी शिक्षकों का समूह महर्षि वाल्मीकि और व्यास के नामों को हटाने की बात कर रहा है। भारतीय समुदाय के इस विरोध को 20 राजनेताओं का समर्थन भी हासिल है। इनमें अमेरिकी कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड और कैलिफोर्निया के सीनेटर स्टीवन एम ग्लेजर भी हैं।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *