-
आतंकी याकूब मेमन के फांसी का विरोध करना, मदरसोंपर तिरंगा न लगाना, ‘भारत माता की जय’ कहने का विरोध करना, क्या यही है आेवैसी की देशभक्ती ?
-
आेवैसी देशभक्त तो है, किंतु किस देशके यह सभी को पता ही है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
लखनऊ – एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को लखनऊ यात्रा के दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘जय हिंद’ के नारे लगाए। इस दौरान ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर भाजपा के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगाया। इस वक्तव्य के विरोधस्वरूप समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओंने ओवैसी को काले झंडे दिखाए। उन्होंने ‘ओवैसी वापस जाओ’ के नारे भी लगाए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा,’हमें देशभक्त होने का प्रमाणपत्र नहीं चाहिए। हमें किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। जो हमारी देशभक्ति पर प्रश्न उठा रहे हैं वे गद्दार हैं।
स्त्रोत : जनसत्ता