Menu Close

जेएनयू में लगे पोस्टर में होली को बताया गया महिला विरोधी त्योहार !

नई देहली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लगे कुछ नए पोस्टरों में कहा है कि, ‘होली एक महिला विरोधी त्योहार है क्योंकि ऐतिहासिक दृष्टि से देखें तो इस त्योहार के नाम पर हमेशा दलित महिलाओं का यौन शोषण होता रहा है ।’

पोस्टर में सवाल उठाया गया है कि, ‘ब्राह्मणवादी, पितृसत्तात्मक भारत में असुर बहुजन महिला होलिका का दहन कर होली क्यों मनाई जाती है । होली में पवित्रता जैसी क्या बात है ? इतिहास को देखें तो इस उत्सव के नाम पर दलित महिलाओं का यौन शोषण किया जाता रहा है ।’ इस पोस्टर में आगे कहा गया है ‘होली का त्योहार महिला के विरुध्द है ।’

इस पोस्टर के नीचे फ्लेम्स आॅफ रेसिस्टेंस (एफओआर) नाम के संगठन का नाम दर्ज है । जेएनयूएसयू की एक पदाधिकारी ने कहा कि, उसने ऐसे किसी संगठन का नाम नहीं सुना है । यह कोई नया संगठन है ।

संदर्भ : झी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *