Menu Close

पाकिस्तान सबसे खतरनाक और बडी समस्या है : डॉनल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन दल की उम्मीदवारी प्राप्त करने की दौड में सबसे आगे चल रहे उद्योगपती डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि, ‘पाकिस्तान बहुत बडी समस्या है और सच में वह हमारे लिए आवश्यक देश है क्योंकि वह परमाणु हथियारों से संपन्न देश है । उन्हें अपनी स्थिति को नियंत्रण में रखने की आवश्यकता है ।’ ट्रंप ने यह बात सीएनएन से विसकॉन्सिन टाउन हॉल में कही । ५ अप्रैल को यहां प्राइमरी चुनाव होनेवाला है ।

रविवार को लाहौर में ईस्टर के त्योहार पर हुए एक धमाके में मारे गए ७४ लोगों के संदर्भ में ट्रंप ने कहा, ‘जब मैं देखता हूं तो पाता हूं कि, उस पार्क में ज्यादातर लोग ईसाई थे । हालांकि और लोग भी मारे गए हैं । मेरा मानना है कि, यह बेहद भयानक स्थिति है ।’ इस आक्रमण में ३०० से ज्यादा लोग घायल हुए थे । ट्रंप ने कहा, ‘मैं अतिवादी इस्लामिक आतंकवाद की बात कर रहा हूं । मैं इसे किसी भी व्यक्ति से ज्यादा उत्कृष्ट तरीके से निपटाऊंगा ।’

donald_trump

इस धमाके में २० वर्ष का एक आत्मघाती हमलावर था । दावा किया जा रहा है कि, वह जमातुल अहरार से जुडा था । जमातुल अहरार तहरीक-ए-तालिबान से अलग हुआ संगठन है । इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने कहा था कि, अफगानिस्तान में अमेरिका की उपस्थिति अभी आवश्यक है क्योंकि उसका सबसे करीब का पडोसी पाकिस्तान है जो परमाणु हथियारों से सुसज्जित है ।’

गत वर्ष ट्रंप ने कहा था कि, पाकिस्तान दुनिया का सबसे खतरनाक देश है । यह बात ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कही थी । ट्रंप ने पाकिस्तान को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की बात कही थी ।

संदर्भ : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *