सहरसा (बिहार) – मस्जिद के एक इमाम ने १४ वर्ष की छात्रा से बलात्कार की घटना सामने आर्इ है । यह घटना २७ मार्च की है। छात्रा के परिजनों ने इमाम के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया है।
छात्रा की मां ने बताया कि, मस्जिद में नमाज पढवाने वाले इमाम मोहम्मद जसीम ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया। जसीम पिछले एक साल से बच्चों को पढाने का भी काम करता है।
बच्ची की मां के अनुसार, आरोपी लगातार उन पर दबाव बनाता था कि वे अपनी बेटी को पढने के लिए भेजें। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को जसीम के पास पढने के लिए भेज दिया। २७ मार्च की शाम ६ बजे पढाई के बाद इमाम ने छात्रा से कहा कि, मेरा बिस्तर ठीक कर दो।
छात्रा बिस्तर ठीक करने लगी तभी आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद इमाम ने छात्रा के साथ बलात्कार किया। जसीम ने छात्रा को धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे मार देगा।
जांच अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि, आरोपी के विरूद्ध एफआइआर दर्ज कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। आरोपी इमाम फरार है, पुलिस उसे पकडने के लिए छापेमारी कर रही है।
स्त्रोत : लाइव इंडिया