Menu Close

अमरीका के ‘डेयरी क्वीन रेस्टोरेंट’ द्वारा हिन्दू धर्म एवं देवी देवताओें की अश्लाघ्य विडंबना !

  • अमरिका के हिन्दुओंने तीव्र विरोध दर्शाया

  • रेस्टोरेंट के धर्मांध स्वामी द्वारा विरोध को न मानने के कारण हिन्दू धर्म का अपमान चालू है !

dairyqueen

केमाह, टेक्सास (अमेरिका) : केमाह, टेक्सास (अमरीका) – अमरीका के ‘सैन एॅनटॉनिया डॉट कॉम’ जालस्थल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टेक्सास राज्य के केमाह के डेयरी क्वीन रेस्टोरेंट द्वारा हिन्दू धर्म एवं देवी-देवताओं की अश्लाघ्य विडंबना की गई है । रेस्टोरेंट द्वारा विविध स्थान पर हिन्दू धर्म का अनादर करनेवाले फ्लेक्स फलक लगाए गए हैं । इनमें हिन्दू धर्म की तुलना बंदर से की गई है तथा देवी-देवता एवं ऋषिमुनियों को भी विडंबनात्मक पद्धति से चित्रित किया गया है । मूलतः पाकिस्तानी एवं अमरीका की नागरिकता वाले महम्मद दार के केमाह में स्थित डेयरी क्वीन रेस्टोरेंट गुट (ब्रैंड के) के रेस्टोरेंट का स्वामी (फ्रेंचाइजी ओनर) है ।

329E89BC00000578-3512531-image-a-59_1459181897830

329E89B500000578-3512531-image-a-58_1459181892132

sign

इस विडंबना के विरुद्ध तीव्र आपत्ति उठाते हुए हिन्दुओं द्वारा देवी-देवताओं का अपमान करनेवाले सभी फ्लेक्स फलक रेस्टोरेंट से हटाने की जोरदार मांग की गई है; परंतु महम्मद दार ने इस विरोध को न मानते हुए इसके विपरीत ऐसा कहा कि हिन्दू धर्म के विषय में मुझे कोई पूर्वग्रह नहीं है । मैंने पिछले १४ वर्ष से हिन्दू धर्म का अभ्यास किया है । मैं यह कहना चाहता हूं कि हिन्दू अंतर करते हैं । उन्हें किसी का बंधन नहीं है एवं वे कानून को नहीं मानते । प्राणी के समान अपनी इच्छाएं पूरी करते हैं । यही हिन्दू धर्म की सीख है एवं मैंने उनकी तुलना बंदर से की है । (पूरे विश्व में शरीयत कानून लागू करने हेतु निरंतर प्रयास करनेवाले धर्मांध अमरीका के साथ प्रत्येक देश के सिर पर बोझ हो गए हैं । ऐसी स्थिति में हिन्दू धर्म के विषय में स्पष्ट रूप से मिथ्या जानकारी प्रसारित कर क्या दार को स्वर्ग की प्राप्ति होगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

पीयरलैंड का हिन्दू संगठन ‘श्री मीनाक्षी टेम्पल सोसाइटी’ ने इस विडंबना का तीव्र विरोध किया है । डेयरी क्वीन के कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा इस कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण बता कर अपना विरोध दर्शाया गया है । (डेयरी क्वीन से अपेक्षा है कि वह केवल इस कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण न कहें, अपितु हिन्दुओं का अनादर करनेवाले ये फ्लेक्स हटा कर महम्मद दार पर कठोर कार्यवाही करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *