Menu Close

ईसाइयों की भावनाएं आहत करने के आरोप में हृतिक रोशन को कानूनी नोटिस

अन्य धर्मिय अपने श्रद्धास्थानोंके विषयमें कितने सतर्क रहते है, यह इस समाचार से ध्यान में आता है ! इसके विपरित हिन्दुआेंकी भावनाआेंको ठेस पहुचाने के बाद कोर्इ भी हिन्दू तत्परता से उसका विरोध नहीं करता, यह हिन्दुआेंके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

मुंबर्इ – अभिनेता हृतिक रोशन को ईसाई समुदाय की भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए कानून नोटिस जारी किया गया है।

हृतिक ने कंगना रनौत पर किए गए ट्वीट में पोप का संदर्भ दिया था। इससे नाराज होकर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अब्राहम मथाई ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

मथाई के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा कि, हृतिक को भारतीय दंड संहिता की धारा २९५-ए के तहत कानूनी नोटिस भेजा गया है। उनसे अपने ट्वीट में गलत संदर्भ में पोप का उल्लेख करने के लिए सात दिन के अंदर क्षमा मांगने को कहा गया है। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके विरूद्ध आपराधिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

नोटिस में कहा गया है, हृतिक ने बदनीयती, शरारतपूर्ण और भडकाने वाले अंदाज में अपने ट्वीट में पोप का हवाला दिया है। ऐसा करके उन्होंने विश्वभर के उन रोमन कैथोलिकों की धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं को चोट पहुंचाई है, जो पोप को अपने आध्यात्मिक धार्मिक नेता के तौर पर पवित्र मानते हैं।

बता दे कि, कंगना रनौत को अपने जवाबी ट्वीट में हृतिक ने कहा था कि मीडिया जिन महिलाओं के साथ उनके संबंधों की बात कर रहा है, उनकी तुलना में पोप से उनके अफेयर की संभावना ज्यादा है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *