Menu Close

अवैध अतिक्रमण हटाने गए अधिकारी पर धर्मांध मालिकद्वारा फेंकी गर्इ उबलती चिकन करी

एक गैरकानूनी तरीके से चल रही होटल को हटवाने के लिए पहुंचे नगर निगम के अधिकारी पर वहां के वर्कर्स ने उबलती हुई चिकन करी डाल दी। यह घटना छत्तीसगढ के बिलासपुर की है। इतना ही नहीं अपितु इस अधिकारी को बचाने के लिए पहुंचे एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से भी मारपीट की गई। इस दौरान नगर निगम अधिकारी का चेहरा, सीना और पेट झुलस गया है।

समाचार के अनुसार घटना सत्यम टॉकीज चौक के पास स्थित ‘होटल ७८६’ की है। इस होटल का मालिक बख्तावर खान नाम का एक व्यक्ती है। किंतु होटल के सामने कब्जे के जरिए भट्टी, शेड और बनाए गए थे।

इन्हें हटाने के लिए मंगलवार को बिलासपुर नगर निगम की टीम गई थी। जिसे प्रमिल शर्मा लीड कर रहे थे। किंतु टीम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की, होटल मालिक और वर्कर्स उनसे उलझ गए। इस दौरान होटल के मालिक बख्तावर खान ने गर्म चिकन करी का बर्तन शर्मा पर उड़ेल दिया।

मेडिकल रिपोर्ट्स अनुसार वे १० प्रतिशत तक झुलस गए हैं, उन्हें बर्न यूनिट में एडमिट कराया गया है। वहीं बीच बचाव के लिए पहुंचे ट्रैफिक कॉन्स्टेबल निशांत सिंह के साथ भी अशोक ने मारपीट की। इस दौरान कॉन्स्टेबल के चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं, आंख के पास दो टांके लगे हैं।

मामला यहीं नही रुका और घटना की जानकारी मिलने के बाद जब तहसीलदार नरेंद्र बंजारे मौके पर पहुंचे तो होटल मालिक ने उनके साथ भी हाथापाई की। फ़िलहाल इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बख्तावर खान को दुकान हटाने के लिए पहले ही नोटिस भेजा गया था।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *