वाराणसी : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री आजम खान को पाकिस्तान का एजेंट करार दिया है। बलिया में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाने से पहले गाजीपुर में पत्रकारोंसे बातचीत करते हुए गिरिराज ने कहा कि, भारत में रहकर पाकिस्तान के पिछलग्गू की तरह बोलना आजम की फितरत है।
गिरिराज ने कहा, ‘अखिलेश सरकार ने ऐसे नेता को संसदीय कार्य मंत्री बनाकर प्रदेश की जनता की तौहीन की है। राज्यपाल से विधानसभा के भीतर संसदीय मर्यादा का मजाक उड़ानेवाले ऐसे मंत्री को हटाने की जो सिफारिश की गई है, वह न्यायसंगत है।’
गाजीपुर के रौजा क्षेत्रमें पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि, विपक्ष देश को खंडित करने का षडयंत्र रच रहा है, जिसे मोदी सरकार किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। नरेन्द्र मोदी की सरकार हर मोर्चे पर सफल सिद्ध हो रही है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स