हिन्दू जनजागृति समिति का ‘धर्मं-प्रसार’ कार्य
ओडिशा के सुंदरगढ जनपद में प्रदर्शनी का आयोजन
राऊरकेला (ओडिशा) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बेमका (जनपद सुंदरगढ), साथ ही बरईगडा गांव में आयोजित ‘धर्म-संगठन’ बैठकों में दोनों स्थानों पर १२५ से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
१. बेमका एवं बरईगडा इन दोनों स्थानों पर हिन्दू जनजागृति समिति के ओडिशा राज्य समन्वयक श्री. प्रकाश मालोंडकर ने भ्रमणसंगणक पर ध्वनिचित्रचक्रिका के माध्यम से धर्म एवं राष्ट्र की वर्तमान स्थिति, उसके पीछे के कारण तथा उस पर की गई समाधान-योजनाओंके संदर्भ में मार्गदर्शन किया।
२. उपरोक्त दोनों स्थानोंसे स्थानीय ग्रामवासियोंने पाक्षिक धर्मशिक्षणवर्ग आरंभ करने की मांग की।
३. हाथीवाडी के शिवमंदिर में ’शिव’ इस विषय पर व्याख्यान लिया गया। शिवमंदिर देवस्थान समिति ने महाशिवरात्रि उत्सव में धर्मजागृति के विषय में ८ फ्लेक्स फलकोंका आयोजन कर मंदिर में धर्मशिक्षा फलकोंकी प्रदर्शनी लगाई थी।
४. इस अवसर पर सनातन के ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादोंकी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। हाथीवाडी परिसर के ग्रामवासियोंने इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया।
५. बेमका गांव के हिन्दू संगठन की बैठक के आयोजन में हाथीवाडी के धर्मसत्संग में आनेवाले श्री. चामरा साहू, श्री. अंबर शंकर उपाख्य रिब्लू देव आदि धर्माभिमानियों ने उत्स्फूर्तता से सहभाग लिया।
साथ ही, महाशिवरात्रि के अवसर पर राऊरकेला, हाथीवाडी एवं राजगंगपुर क्षेत्रों में महाशिवरात्रि के संदर्भ में आध्यात्मिक जानकारी देनेवाली २ सहस्र हस्तपत्रिकाओंका वितरण किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात