मदुराई में चुनाव की पार्श्वभूमि पर, शिवसेनाद्वारा सभा
हिन्दु नेताओंके परिजनोंको न्याय दिलाने का, दिया आश्वासन !
मदुराई (तमिलनाडू) : तमिलनाडू में जिहादियोंद्वारा हत्या किए गए हिन्दु नेताओंके परिजनोंको न्याय दिलाने के लिए शिवसेना प्रयास करेगी, शिवसेना के राज्यप्रमुख श्री. राधाकृष्णन ने यहां यह प्रतिपादन किया।
राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर शिवसेना की मदुराई शाखा द्वारा २७ मार्च को एक सभा का आयोजन किया गया था।
श्री. राधाकृष्णन इस सभा में उपस्थित लोगोंको संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, शिवसेना की मुख्य नीति केवल राजनीति करना नहीं, अपितु दिवंगत शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरेजी के संदेश को राज्य की सभी जनता तक पहुंचाना है।
भाजपा के साथ हुई २ बैठकों में कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इस गठबंधन में हिन्दू नेताओंको सम्मिलित करने की मांग निष्फल होने से शिवसेना ने आनेवाले विधानसभा चुनाव में ५० प्रत्याशियोंको खडा करने का निर्णय किया है।
धर्मांतरण, भ्रष्टाचार आदि बातोंको रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की जाए, अपने घोषणापत्र में हमने यह मांग रखी है।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री. पद्मनाभन उपस्थित थे। श्री. जयमपंडियन, श्री. पी. कारन एवं श्री. गणेशबाबू सहित २० वक्ताओंने उपस्थित लोगोंको संबोधित किया। इस सभा में बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात