गुडगांव : डीएलएफ फेज २ स्थित मैट्रो स्टेशन के समीप आ रहा शांडिल्येश्वर मंदिर के तोडे जाने की सूचना से गांव के लोगोमें रोष व्याप्त हो गया है। सभी हिन्दुत्वनिष्ठ लोग एकजुट हुए और जिला प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर के बगल में ही एक व्यक्ति द्वारा वाइन शॉप बनाया जा रहा है। अब वाइन शॉप को जगह देने के लिए वर्षों पुराने मंदिर को ही प्रशासन अवैध बताने पर तुला है। ग्रामीणों का कहना है कि, मंदिर उनके पूर्वजों ने बनाया है। मंदिर से महज एक गांव की आस्था नहीं अपितु कई गांवों की आस्था जुड़ी है।
सैक्टर और पास के गांव वाले सैकड़ों की संख्या में रोजाना मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर टूटने के डर से सिकंदरपुर गांव के लोगों ने दर्जनों गांव की पंचायत बुलाई। घंटों चली पंचायत ने निर्णय सुनाया कि, चाहे जो हो जाए वो किसी भी कीमत पर न तो ही मंदिर टूटने देंगे और न ही मंदिर के बगल में वाइन शॉप खुलने देंगे।
स्त्रोत : नवोदय टाइम्स