Menu Close

उत्तर प्रदेश में हुआ चमत्कार, कुएं में भगवान राम-सीता की मूर्ति डालते ही पानी हुआ मीठा

हाथरस – उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदरपुर गांव में सालों से दूषित हो चुका कुआं का पानी अचानक मीठा होने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक ग्रामीण महिला गांव में ही बने एक पुराने कुएं में एक राम, लक्ष्मण, सीता की खण्डित प्रतिमा डालकर वहां से चली गई । बताया जा रहा है कि थोडी ही देर बाद कुएं से धुंआ निकलना शुरू हो गया। कुएं से धुंआ निकलते देख लोगों ने वहां जाकर देखा तो जिस कुएं का पानी गंदा और दूषित था, लोगों को उस कुंए का पानी शुद्ध नजर आने लगा।

ग्रामीणों ने कुएं से पानी निकाला तो कुएं का पानी शुद्ध व निर्मल हो गया यह देखकर वहां भारी संख्या में भीड इकट्ठा हो गई और पूजा पाठ शुरू हो गया। लोगों का मानना है कि, भगवान राम ने कलयुग में यह चमत्कार किया है और उस कुएं के पानी से लोग नहाकर और पानी पी कर अपने पुराने रोगों से मुक्ति पा रहे हैं। वहीं इस घटना को सुनकर दूर दराज से पीड़ित लोग वहां पहुंच रहे हैं और लोगों का मानना है कि, कुएं का पानी से स्पर्श करते ही लोग रोगों से मुक्ति पा रहे हैं। हाथरस के अलावा आस पास के जिलों से भी लोग यहां आ रहे हैं। हजारों की सख्या में लोग इस कुएं पर आ रहे हैं।

स्त्रोत : आय बी इन खबर
 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *