श्री क्षेत्र शनिशिंगनापुर की तरह अब, कोल्हापुर में श्री महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंद्वारा बलपूर्वक प्रवेश करने का ‘षडयंत्र’ !
-
पुरोहितोंद्वारा महिलाओंका प्रवेश रोका गया
-
स्थानीय श्रद्धालु महिलाओंने उन महिलाओंको मंदिर के बाहर भगा दिया
कोल्हापुर : करवीरनिवासिनी श्री महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में ‘अन्न, वस्त्र एवं निवारा’ (अवनि) संस्था की महिला कार्यकर्ताओंद्वारा बलपूर्वक प्रवेश करने का प्रयास किया गया; परंतु मंदिर के पुरोहितोंने उन महिलाओंको गर्भगृह में जाने से रोका !
‘अवनि’ संस्था की महिलाओंका विरोध करने के कारण आंदोलनकारी महिलाओंने गर्भगृह में ही तीव्र घोषणाबाजी की।
इस अवसर पर वहां उपस्थित स्थानीय श्रद्धालु महिलाओंने उन महिलाओंको मंदिर के परिसर से बाहर भगा दिया। वर्तमान में मंदिर परिसर में तनाव का वातावरण है एवं पुलिस व्यवस्था में वृद्धि की गई है। इस प्रकरण में जुना राजवाडा पुलिसद्वारा’अवनि’ संस्था की अध्यक्षा अनुराधा भोसले को सूचना (नोटिस) दी गई है।
पिछले सप्ताह मुंबई उच्च न्यायालयद्वारा आदेश दिया गया था कि, राज्य के किसी भी धार्मिक स्थल पर लिंगभेंद करना अनुचित होगा। पुरुषोंके साथ महिलाओंको भी प्रवेश देना चाहिए।
इसलिए शनिशिंगनापुर में किये गये पुरोगामियोंके आंदोलन के उपरांत अब यहां के श्री महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश मिलने हेतु श्रीमती अनुराधा भोसले तथा सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा तेंडुलकरद्वारा आंदोलन किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात