श्री महालक्ष्मी देवस्थान के मणिकर्णिका कुंड पर ‘शौचालय’ के निर्माण कार्य का प्रकरण
विधानभवन के सीढियोंपर शिवसेना एवं भाजपा के विधायकोंद्वारा संतप्त निदर्शन !
मुंबई : पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समितिद्वारा करोडों हिन्दुओंकी आराध्यदेवी एवं साढेतीन शक्तिपीठों में से एक रहे कोल्हापुर के श्री महालक्ष्मी देवस्थान में, मणिकर्णिका कुंड नामक पवित्र तीर्थ को अवैधानिक रूप से बंद कर वहां ‘शौचालय’ बनाने का कृत्य किया गया है।
इसी कारण करोडों हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं !
कोल्हापुर के शिवसेना के विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर ने विधानभवन के परिसर में आंदोलन के माध्यम से ऐसी चेतावनी दी है कि, महाराष्ट्र शासन को चाहिए कि त्वरित इस प्रकरण पर ध्यान दे कर अपराधी अधिकारी एवं कर्मचारियोंपर फौजदारी अपराधोंकी प्रविष्टि करे तथा स्वयं आगे आ कर १५ अप्रैल २०१६ तक तीर्थस्थल पर बनाया गया अवैधानिक शौचालय तोडे, अन्यथा शिवसैनिक अपनी पद्धति से करसेवा कर शौचालय को तोड डालेंगे !
इस अवसर पर किए गए आंदोलन में शिवसेना एवं भाजपा के विधायक सम्मिलित हुए थे। इन में शिवसेना के विधायक सर्वश्री गुलाबराव पाटिल, अर्जुन खोतकर, सत्यजीत पाटिल, भरतशेठ गोगावले तथा भाजपा के सर्वश्री नरेंद्र पवार, प्रशांत ठाकुर, शिवाजीराव कर्डिले आदि सम्मिलित थे।
पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समितिद्वारा पुरातत्व विभाग से विचार विमर्श किए बिना मंदिर की प्राचीन रचना में अवैधानिक परिवर्तन किए गए हैं। पुराने कानून के अनुसार यह दंडनीय अपराध है। इस संदर्भ में १५ अप्रैल २०१३ को कोल्हापुर के तत्कालीन जिलाधिकारी श्री. राजाराम माने ने कथित शौचालय हटाने का आदेश दिया था; परंतु मंदिर समिति ने इस आदेश को अनदेखा किया। इस संदर्भ में बार-बार विविध संगठनोंद्वारा ज्ञापन दे कर, पुलिस परिवाद एवं आंदोलनें करने पर भी इस विषय में मंदिर समिति एवं पुरातत्व विभागद्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई !
अतः इस समय ऐसा कहा गया कि, अब तो, मणिकर्णिका कुंड पर स्थित शौचालय हटा कर तत्काल पवित्र कुंड भक्तोंके लिए खोलें, अन्यथा होनेवाले परिणामोंके लिए प्रशासन ही, सर्वस्वी उत्तरदायी होगा !
‘करसेवा’ में भाजपा का भी सक्रिय सहभाग होगा ! – विधायक श्री. नरेंद्र पवार, भाजपा
यहां, यह विषय महत्त्वपूर्ण नहीं है कि, हम सत्ता में हैं, अपितु जनता की भावना एवं श्रद्धा का प्रश्न है, जिसका हल ढूंढने हम यहां संघटित हुए हैं। यदि मणिकर्णिका कुंड पर स्थित शौचालय तत्काल नहीं हटाया गया, तो हम भी ‘करसेवा’ में सक्रिय सहभाग ले कर उन्हें तोडेंगे !
मणिकर्णिका कुंड पर स्थित शौचालय हटाए जाने पर ही, आंदोलन रुकेगा !- विधायक श्री. सत्यजीत पाटिल, शिवसेना
यह भक्तोंकी श्रद्धा का गंभीर प्रश्न है !
मणिकर्णिका कुंड का शौचालय हटाने पर ही आंदोलन रुकेगा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात