पुरानी देहली के ऐतिहासिक बाजार चांदनी चौक में भारी पुलिस बल की उपस्थिती में तोडफोड दस्ते ने गौरी शंकर मंदिर व गुरुद्वारा शीशगंज के बाहर बनी प्याऊ को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा कटरा धूलिया के बाहर मेन रोड पर बने हनुमान मंदिर को भी तोडने का षडयंत्र शुरु है।
यह तोडफोड उच्च न्यायालय के आदेश पर की जा रही है। यह कार्यवार्इ शाहजहानाबाद रिडेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (एसआरडीसी) की अगुवाई में चल रही है। नॉर्थ एमसीडी और पीडब्ल्यूडी उसकी मदद कर रहे हैं। यह सारी कवायद चांदनी चौक के रिडेवलेपमेंट के तहत की जा रही है।
इस दौरान वहां हिन्दू-सिख नेता व सैंकड़ों लोग जमा हो गए। उन्होंने शासन के विरूद्ध नारेबाजी की। किंतु भारी पुलिस बल के चलते उनकी नहीं चल पाई।
इस तोड़फोड़ के बाद सारा अमला कटरा धूलिया के बाहर मेन रोड पर बने हनुमान मंदिर को तोडने रवाना हो गया। किंतु स्थानीय नेताओं और लोगोंने इस दस्ते का कूंचा महाजनी के बाहर घेराव कर दिया और दस्ते को आगे नहीं बढने दिया। इस दौरान लोगोंने चारों ओर से मंदिर को घेर लिया और मंदिर में पंडितोंने हनुमान चालीसा शुरू कर दी।
पूर्व पार्षद सुमन गुप्ता व आरडब्ल्यूए पदाधिकारी पराग जैन व मनमोहन विद्रोही का कहना है कि, शासन को पहले चांदनी चौक में सैकड़ों दुकानोंके बाहर बने अवैध कब्जोंको तोडना चाहिए न कि धार्मिक स्थलोंको ।
स्त्रोत : रिव्होल्ट प्रेस