ढाका : बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियोंने एक धर्मनिरपेक्षतावादी विचार के लॉ स्टूडेंट की हत्या कर दी गर्इ है । बांग्लादेशी लॉ छात्र को अपने फेसबुक पेज पर कट्टर इस्लाम के विरूद्ध पोस्ट लिखने से उसकी हत्या हुर्इ है ।
सिर पर चाकू से किया गया था वार
बांग्लादेश में धर्मनिरपेक्षतावादी कार्यकर्ता और ब्लॉगर्स की हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। ढाका के डेप्युटी कमिश्नर ऑफ मेट्रोपॉलिटन पुलिस सैयद नरुल इस्लाम ने एएफपी से कहा कि, कम से कम चार हमलावरोंने नजीमुद्दीन समद पर रात के समय आक्रमण किया था। उन्होंने नजीमुद्दीन के सिर पर चाकू से वार किया था।
हमलावर चिल्ला रहे थे ‘अल्लाहु अकबर’
इस्लाम ने कहा कि, यह पीछा कर हत्या करने का मामला है। उन्होंने कहा कि, अभी तक इस हत्या की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस्लाम ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या नजीमुद्दीन की हत्या फेसबुक पोस्ट के कारण ही हुई है। लोगोंका कहना है कि हमलावर ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्ला रहे थे। नजीमुद्दीन पर ढाका में बिजी रोड पर जग्गनाथ विश्वविद्यालय के पास आक्रमण हुआ था। इसी विश्वविद्यालय में नजीमुद्दीन लॉ स्टूडेंट थे।
स्त्रोत : पत्रिका