हिन्दुआेंकी अपेक्षा है की, अारोपियोंपर एेसी कडी कार्यवाही होनी चाहिए, की वे पुन: कभी गोतस्करी करने का दु:साहस न करें ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
महाराष्ट्र में गोमांस पर प्रतिबन्ध होने के बाद भी गोमांस तथा गोवंश की विदेशोमें तस्करी शुरु ही है । इसका खुलासा मुंबर्इ की गुनहगार शाखा के प्रमुख द्वारा किए गए छापेमारी में हुआ है ।
जानकारी के अनुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर मुंबर्इ के धारावी के ९० फीट रोड इब्राहिम चाल स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गर्इ । उस समय गोदाम में रखे ६.५ टन गोमांस आैर गोवंशीयाेंके अन्य भाग पुलिसने जब्त किए जिसकी किमत १५ लाख रूपये है ।
इस कार्यवाही में शमशाद कुरैशी, अली बकराइदम मियां आैर इशरत कुरैशी नामक धर्मांधों को पकडा है ।
आरोपियोंने पुलिस को बताया की, वे धारावीसे समुद्र मार्गसे जठर, लिंग, आत आदि अवयवोंको सुखा कर विएतनाम, चीन भेजे जाते थे । वहां उनका उपयोग खाद्यपदार्थोंके रूप में किया जाता था । शहजाद आैर उसके साथी गोवंश के अवयव महाराष्ट्र तथा अन्य राज्योंके कसार्इयों से खरीदते थे ।
धर्मांध आरोपीयों के विरूद्ध धारा २२९ व ३४ तथा पशूहत्या कानून के अनुसार अपराध प्रविष्ट किया गया है ।
स्त्रोत : लोकसत्ता