उज्जैन सिंहस्थ पर्व में सनातन संस्था की ओर से ‘गुढीपूजन’ का आयोजन
उज्जैन : सनातन संस्था की ओर से सिंहस्थपर्व में लगाई गई प्रदर्शनी के स्थान पर साधुसंतोंकी वंदनीय उपस्थिति में ‘गुढीपूजन’ का कार्यक्रम भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
संतोंद्वारा दिए हुए आशीर्वचन
१. श्रीलक्ष्मण चैतन्यजी महाराज : इस कुंभमेले में हमें साधुसंतोंद्वारा बताए गए मार्ग पर अग्रसर होना है, साथ ही शिवाजी महाराज, संत तुकाराम, संत एकनाथ महाराज का आदर्श हमें अपने समक्ष रखना है !
२. श्रीजितेंद्रानंदजी महाराज : हम श्री महाकालेश्वर की चरणों में आये हैं। हमें समाज को जागृत करने का कार्य करने का है साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के वचन अनुसार कर्मफल की कामना भी नहीं करनी चाहिये !
३. श्रीराजेश्वरानंदजी महाराज : समाज को परंपराओंका पालन करने हेतु उद्युक्त करना अति आवश्यक है; किंतु उसके साथ साधक को अपनी व्यक्तिगत साधना की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमारे अंदर स्थित रामतत्त्व जागृत करने से ही वास्तविक रूप में ‘गुढीपाडवा’ संपन्न होगा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात