नाहन : रविवार को विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर कार्यकारिणी की एक विशेष विहिंप बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का आयोजन नाहन के संत रविदास मंदिर में हुआ । बैठक में मुख्य रूप से जिला सिरमौर के पदाधिकारी एवं जिले के पांचो प्रखंडो के अध्यक्ष, मंत्री एवं संयोजको ने भाग लिया । इस बैठक में कार्यकर्ताओ के मार्गदर्शन के लिए दुर्गावाहिनी की इंद्रप्रस्थ व मेरठ क्षेत्र की संयोजिका रजनी ठुकराल ने की । रजनी ने अपने संबोधन में कहा कि चंबा के बाद हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला में लव जिहाद, गौवंश तस्करी एवं बाहरी राज्यो से आने वाला आपराधिक तत्वों की संख्या सबसे अधिक है । उन्होंने कहा की पिछले तीन वर्षो से दुर्गावाहिनी ने जो लव जिहाद का विषय अपने हाथ में लिया ।
इस वर्ष विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी लव जिहाद में सम्मिलित लोगों का पर्दाफाश करेगी । जो लोग महिला तस्करी में शामिल है, उनको जनता के सामने लाएंगे । इसी के मध्यनजर प्रबुद्ध महिला गोष्ठी एवं गांव-गांव में महिलाओ को और पंचायतो को शिविरो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा । बैठक के दूसरे सत्र में रजनी ठुकराल ने जिला सिरमौर के कार्यकर्ताओ को आगामी माह में जिला सिरमौर में होने वाले धर्म रक्षा अर्पण निधि कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण तोगडिया के आने की कार्यक्रम की जानकारी दी । जिसकी तिथि गृह मंत्रालय एवं प्रान्त कार्यालय द्वारा स्वीकृति होते ही जिला कार्यालय सिरमौर को दे दी जायेगी । बैठक के अंतिम सत्र में विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर के मंत्री दीपक भण्डारी ने जिले के प्रखंडो से आये हुए सभी पदाधिकारियों से उनके प्रखंडो की पूर्ण जानकारी लेकर प्रान्त कार्यालय के लिए ली गई ।
संदर्भ : एमबीएम न्युज