Menu Close

सिंहस्थपर्व उज्जैन २०१६ : उज्जैनवासियोंकी ओर से आवाहन अखाडे की शोभायात्रा का स्वागत !

सिंहस्थपर्व उज्जैन २०१६

सनातन संस्था एवं हिंदु जनजागृती समिति का सहभाग

Ujjain_photo2

उज्जैन : आवाहन अखाडे की (आवाहन अखाडा जुने अखाडे का सहयोगी आखाडा है।) दूसरी शोभायात्रा १० अप्रैल को उत्साह एवं चैतन्यपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

सवेरे १० बजे नीलगंगा चौक से प्रारंभ इस शोभायात्रा में अखाडा परिषद के महामंत्री हरिगिरीजी महाराज, कृष्णानंदपुरी महाराज, मेला समिति के पदाधिकारियोंके समेत पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर, महंत, तथा नागा साधुओंके विविध समूह सम्मिलित हुए थे।

उज्जैनवासियोंने विविध चौकों पर हाथी, घोडे, ऊंट, साथ ही विविध वाद्ययंत्रोंसे सुशोभित शोभायात्रा का स्वागत किया, साथ ही उन्होंने साधु-संतोंपर पुष्पवृष्टि कर उनका वंदन किया। दोपहर रामघाट में इस शोभायात्रा का समापन हुआ।

क्षणचित्र

१. इस शोभायात्रा में रमता पंच जुने दशनाम अखाडे का दल एवं नागा साधु अग्रभाग में थे।

२. शोभायात्रा के मार्ग में साधु-संतोंके लिए विविध स्थानोंपर पेयजल का प्रबंध किया गया था।

३. प्रशासन की ओर से शोभायात्रा का मार्ग पानी से स्वच्छ किया गया था, साथ ही शोभायात्रा का समापन होने के पश्चात पुन: मार्ग की स्वच्छता की गई।

४. इस शोभायात्रा में नागा साधुओंने शस्त्रास्त्र चलाने के प्रात्यक्षिक, कर दिखाए।

शोभायात्रा में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

जहां शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ, वहां नीलगंगा एवं भारती ज्ञानपीठ में सनातन संस्था के साधकोंने हाथों में स्वागत फलक पकडकर शोभायात्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर संस्था की ओर से साधु-संतोंका औक्षण किया गया, साथ ही उन के ऊपर पुष्पवृष्टि की गई तथा इस शोभायात्रा में संस्था का भी एक दल सम्मिलित हुआ था, जिस में समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी की वंदनीय उपस्थिति रही।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *