Menu Close

टिटवालामें (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘फैक्ट’ निर्मित दहशतवादकी भीषण वास्तविक

आश्विन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६

टिटवाला (जनपद ठाणे, महाराष्ट्र) – २४ वर्ष पूर्व १४ सितम्बरको जिहादी आतंकवादियोंने हिन्दुओंको कश्मीरकी पहाडीसे बलपूर्वक निकालकर उन्हें धर्मपरिवर्तन करनेके लिए बाध्य किया था । लक्षावधिकी संख्यामें हिन्दुओंकी हत्या की थी । इस घटनाकी विभीषिका सभीको ज्ञात हो, इसलिए हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा कश्मीरी हिन्दू बलिदान निमित्त टिटवालाके निंबवली गांवमें फैक्ट निर्मित दहशतवादकी भीषण वास्तविकतावाले छायाचित्रकी फ्लेक्स प्रदर्शनीका आयोजन किया था । गांवके सरंपच श्री. जनार्दन गोंधळेने दीपप्रज्वलन कर प्रदर्शनीका अनावरण किया । बजरंग दलके श्री. किरण केणेके साथ पृथक हिन्दूनिष्ठ संगठनोंके अनेक जिज्ञासु प्रदर्शनीका भ्रमण कर इस घटनाकी दाहकतासे परिचित हुए ।

क्षणिकाएं

१. उस समय सरपंच श्री. जनार्दन गोंधळेने बताया कि हिन्दू जनजागृति समितिका यह कार्य राष्ट्रमें प्रथम हिन्दूसे अंतिम हिन्दूतक पहुंचाना, यह प्रत्येक हिन्दूका कर्तव्य है; क्योंकि समितिके माध्यमसे हिन्दुओंपर हुए अत्याचारके संदर्भमें जानकारी प्राप्त होती है ।

२. श्री. किरण केणेने बताया कि समिति हिन्दू बंधुओंपर हुए अत्याचार हमें बता रही है । यह कार्य ज्ञात कर हम सभी हिन्दुओंको एकत्रित आना चाहिए ।

३. धर्माभिमानी श्री. नीलेश केणे प्रदर्शनीका भ्रमण करनेवाले जिज्ञासुओंको घटनाके संदर्भमें जानकारी प्रदान कर रहे थे ।

४. गांवके युवकोंने स्वयंस्फूर्तिसे प्रदर्शनीका आयोजन करनेमें सहायता की ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Tags : FACT

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *