कोल्हापुर : हाल ही में शनिशिंगनापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर आन्दोलन चलाने वाली भूमाता बिग्रेड प्रमुख तृप्ति देसाई ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया, जहां स्थानीय महिलाओं ने तृप्ति की इस धर्मविरोधी कृती का तीव्र विरोध किया।
तृप्ति देसाई बुधवार शाम कुछ महिलाओं के साथ कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर दर्शन करने पहुंची किंतु जब स्थानीय महिलाओं और पुजारियों ने उनसे विनम्रतापूर्वक ऐसा न करने को कहा तो उन्होंने महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की।
मात्र यही नही बल्कि महिलाओं ने तृप्ति देसाई को ऐसा करने से रोकने के लिए उनके सामने हाथ भी जोड़े व अनुनय विनय किया किंतु तृप्ति के कानों पर जूं ना रेंगी और वह जबरदस्ती मंदिर में प्रवेश करने पर अडी रहीं।
इस घटनाक्रम के दौरान महालक्ष्मी मंदिर में पुलिस भी मौजूद थी जिसकी निगरानी में यह सब हुआ। तृप्ति देसाई और मंदिर में मौजूद महिलाओं के बीच काफी देर तक झडप होती रही।
तृप्ति देसाई की इस हरकत से मंदिर प्रशासन सहित स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं और उन्होंने उनके इस कृत्य का जमकर विरोध किया।
महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी ने मीडिया से बातचीत में इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि, न्यायालय ने ऐसा कोई आदेश नही दिया था फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह पूरी तरह से गलत है।
स्त्रोत : रिव्होल्टप्रेस हिन्दी