‘अवैध’ इस्लामिक विश्वविद्यालय का निर्माण
तिरुपति में अवैध इस्लामिक विश्वविद्यालय का निर्माण, के विरोध में कार्रवाई करें ! – पत्रकार परिषद में हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंकी मांग
तिरुपति : तिरुपति जैसे पवित्र स्थान पर बडी मात्रा में इस्लामिक विश्वविद्यालय का अवैध निर्माण किया गया। ‘यह निर्माण करनेवालोंपर कार्रवाई की जाए’ ऐसी, यहां पर हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंकी ओर से पत्रकार परिषदद्वारा मांग की गई।
इस परिषद के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री. सुब्बा रेड्डी एवं उपजिलाधिकारी श्री. हिमांशु शुक्ला को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर हिंदू चैतन्य समिति के श्री. ओमकार, हिंदू जनजागृति समिति के श्री. चेतन जनार्दन, हिंदू धर्म रक्षा समन्वय समिति के श्री. दुर्गाप्रसाद एवं हिंदू सेवा समिति के श्री. राधा मनोहर दास उपस्थित थे।
परिषद को संबोधित करते हुए श्री. चेतन जनार्दन ने कहा, १७ नवंबर २०१३ को जिलाधिकारी ने इस्लामिक विश्वविद्यालय का निर्माण गिराने का आदेश दिया था। तदुपरांत यह निर्माण करनेवाली मदरसा-इ-निसावान इशामत्तूल-इस्लाम उर्दू अॅन्ड अरेबिक डेव्हलपमेंट सोसायटी ने उच्च न्यायालय में यह प्रकरण प्रविष्ट किया। उस समय न्यायालय ने आगे का निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया था; परंतु उसके पश्चात भी सोसाइटी ने निर्माण पूरा किया; परंतु अबतक उसपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई !
इसलिए, इस अवैध निर्माण करनेवाली सोसाइटी पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इस विरोध में सभी हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंकी ओर से पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जाएगा, श्री. जनार्दन ने इस समय यह भी बताया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात