Menu Close

हिंदु जनजागृति समितिका ठाणेमें प्रदर्शन !

शुद्ध भाद्रपद कृ. ५, कलियुग वर्ष ५११४

आसाममें हिंदुओंपर मुसलमानोंद्वारा किए गए अत्याचारोंका प्रकरण !


प्रदर्शन करते समय धर्माभिमानी हिंदु (छायाचित्रमें)


ठाणे (महाराष्ट्र) – आसाममें बांग्लादेशी घुसपैठिए मुसलमानोंद्वारा २ लाख हिंदुओंपर किए गए अत्याचारके निषेधार्थ हिंदु जनजागृति समितिद्वारा कल यहांके रेल्वेस्थानकके बाहर प्रदर्शन किए गए। इस अवसरपर हिंदु जनजागृति समितिके जनपद समन्वयक श्री. अजय संभूसने कहा कि आसाममें २० आतंकवादी संगठनं कार्यरत हैं, जिन्हें पाकिस्तान सहायता कर रहा है एवं कुर्सीके लालचसे कांग्रेस सरकार उन्हें अनदेखा कर रही है । हम इन राजनेताओंके कारण विभाजनके तीसरे चरणपर  खडे हैं । आज हम सभी हिंदुओंको एकत्र आकर आनेवाले चुनावोमें कांग्रेसको उसका स्थान बता देना चाहिए । बजरंग दलके श्री. रॉकी हिंदुस्थानीने दंगेमें पीडित हिंदुओंको न्याय दिलवाने  हेतु सभी हिंदुओंको हस्ताक्षर अभियानमें सहभागी होनेका आवाहन किया । इस अवसरपर शिवसेनाके नेता श्री. हेमंत वायाल, समितिकी श्रीमती सविता लेले, सनातन संस्थाकी श्रीमती धनश्री केलशीकर तथा श्री राजेंद्र भोगलेद्वारा भी अपने मत रखे गए । इस प्रदर्शनमें सहभागी हिंदुओंद्वारा ‘५ करोडसे अधिक बांगलादेशी घुसपैठियोंको खदेडा जाए’’, ‘कश्मीरकी पुनरावृत्ति आसाममें न होने दें’, ‘बांग्लादेशकी सीमापर बाड बनाई जाए ’, ‘आसाममें हिंदुओंको न्याय मिले इस हेतु प्रधानमंत्रीको ज्ञापन एवं ई-मेल भेजें’, ऐसे फलक भी हाथोंमें धारण कर रखे थे ।

क्षणिकाएं

प्रदर्शनके समय एक मुसलमान व्यक्तिद्वारा कार्यकर्ताओंसे कहा कि , ‘गुजरातमें भी हमपर अन्याय हो रहे हैं, इसलिए प्रदर्शन किए गए । अभी ‘रोजा’ चल रहा है, इसलिए हम शांत हैं । परंतु तत्पश्चात हम दिखाएंगे । तलवारें सिद्ध हैं ।’ ( हिंदुओ, इससे मुसलमानोंकी जिहादी मानसिकता दिखाई देती है । इन जिहादी मुसलमानोंको रोकने हेतु सरकार कौनसा कदम उठानेवाली है ? – संपादक )

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *