Menu Close

झारखंड : बोकारो तथा हजारीबाग में रामनवमी की शोभायात्रा पर जिहादीयोंद्वारा आक्रमण

  • हिन्दुओंपर आक्रमण करने का एक अवसर भी नहीं छोडनेवाले जिहादी !
  • हिंदूंओ, ध्यान में रखें की आपकी की धार्मिक शोभायात्रा पर कट्टरपंथियोंद्वारा बार बार आक्रमण करने की घटनाएं अनेक वर्षों से होती आ रही हैं; परंतु कभी किसी ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादीने इस पर मुंह नहीं खोला और ना इसे असहिष्णुता बताया ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

रांची – झारखंड में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव, आगजनी और दो गुटों में हिंसक झड़पों के बाद बोकारो में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। वहीं हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बोकारो की घटना में वहां के उपायुक्त समेत दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, बोकारो में रामनवमी के अवसरप पर भव्य शोभायात्रा शहर के रास्ते से जा रही थी । तभी कुछ धर्मांध लोगोंने इस यात्रा को अन्य मार्ग से ले जाने को कहते हुए विरोध करना शुरु कर दिया । हिन्दुआेंने शोभायात्रा अन्य मार्गसे ले जाने को मना कर दिया । इसके बाद वहां कर्इ जिहादी लोग एकत्रित आ गए आैर शोभायात्रा पर पथराव करना शुरु कर दिया ।

धर्मांधोंकी भीड ने तीन वाहनों को फूंक दिया और एक दर्जन से अधिक को क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड ने एक होटल समेत संपत्ति को आग के हवाले कर दिया और दुकानों में लूटपाट की। उपद्रव कर रही भीड ने पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा। सभी छायाकारों के साथ मारपीट की गई। भीड ने दो भारी वाहन, एक कार, एक ऑटो के अलावा दो दुकानों में आग लगा दी।

घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये ।

वहीं हजारीबाग में भी रामनवमी की शोभायात्रा मार्ग से गुजरते हुए कुछ जिहादी युवकोंने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया । इसके बाद दोनो पक्ष में पत्थरबाजी हुर्इ । दोनों गुट के दर्जनों लोग घायल हो गये । इनमें पांच की हालत अत्यंत गंभीर बतायी जा रही है । जिहादीयाेंकी भीड ने १० से अधिक घरों व दुकानों में आग लगा दी गयी ।  तीन हाइवा को भी आग के हवाले कर दिया. तीनों हाइवा पूर्व मुखिया के घर के पास खड़े थे । शोभायात्रा में शामिल वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गय ।

स्त्रोत : प्रभात खबर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *