-
इस घटना से सिवान आैर गोपालगंज यह भारत में हैं अथवा पाकिस्तान में, यदि एेसा प्रश्न हिन्दुआेंके मन में आए तो इसमें कोर्इ आश्चर्य नहीं होगा !
-
देश में हिन्दूओंपर, प्रति दिन हो रहे आक्रमणोंके विरोध में शासन कुछ कार्रवाई करेगा, ऐसी आशा है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
पटना : रामनवमी के अवसर पर निकाली गर्इ शोभा यात्रा के दौरान गोपालगंज व सिवान में चार जगह दो गुटों में जमकर पथराव हुआ । इन घटनाओं में कई लोग घायल हो गए । सिवान में जिहादीयोंने गोलिबारी की । गोपालगंज में हिंसक भीड ने आगजनी की तथा लगभग आधा दर्जन बाइक फूंक दिए ।
सिवान में रामनवमी जुलूस में पथराव, फायरिंग
रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान सिवान के नवलपुर में दो गुटों के बीच विवाद हो गया । देखते-देखते तोडफोड व पथराव होने लगा । धर्मांधोने कई गाडियों के शीशे भी तोड दिए । बताया जाता है कि, इस दौरान भीड में फायरिंग भी की गई ।
सिवान के जेपी चौक पर भी दो गुट भिड गए । हंगामे की सूचना पाकर डीएम व एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च किया । स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग की ।
शहर में परिस्थिति को शांत कराने के लिए प्रशासन ने कुछ देर के लिए सभी अखाडों को रोक दिया । घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताआेंने टाउन थाने में पहुंच कर आरोपीयोंको पकडने की मांग की । लगभग तीन घंटे बाद परिस्थिति सामान्य हुआ । फिर, शहर में अखाडों का निकलना शुरू हुआ ।
गोपालगंज में तनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिला मुख्यालय में गुरुवार को भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गयी थी । शोभा यात्रा में शामिल कुछ युवक बाइक से दरगाह मोहल्ले में मस्जिद के सामने से जयकारा करते हुए निकल रहे थे कि तभी मस्जिद से पथराव शुरू हो गया । शोभा यात्रा में शामिल कुछ युवकों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया । इससे तनाव बढ गया ।। बिगडते हालात देख मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया ।
शोभा यात्रा में शामिल युवक भारी संख्या में वापस मौके पर पहुंचे और दुकानों में तोडफोड शुरू कर दी । इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी भारी संख्या में पहुंच गए । पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्ष के लोगों को वहां से भगाया ।
गोपालगंज के मीरगंज नगर में भी शोभा यात्रा के मरछिया देवी चौके के पास थाना मोड पर पहुंचते ही मस्जिद के समीप कुछ लोगों ने पथराव कर दिया । इससे दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए । पथराव में कई लोग घायल हो गए । यहां हिंसा पर उतारू भीड ने सडक पर आगजनी की तथा शोभा यात्रा में शामिल लोगों के आधा दर्जन बाइक भी फूंक दिए ।
संदर्भ : बिहार