हरिद्वार : अर्द्धकुंभ मेला क्षेत्र के गौरीशंकर द्वीप पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के उत्तराखंड के प्रथम प्रांत अधिवेशन में शनिवार को गोरक्षा के लिए कानून बनाए जाने पर विमर्श किया और संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेश पांडे ने कहा कि गोरक्षा कानून को लागू कराने के लिए हम हर तरह से संघर्ष को तैयार हैं, क्योंकि गाय हमारी संस्कृति की धरोहर है और उसे सुरक्षित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगे।
संयुक्त क्षेत्र संयोजक सुरेंद्र मिश्र ने कहा कि संगठन का कार्य ईश्वरीय कार्य है। हमें निरंतर लव जिहाद, गोहत्या व तस्करी, धर्मातरण जैसी समस्याओं को लेकर एकजुट रहना होगा और डटकर मुकाबला करना होगा।
प्रांत संयोजक रणदीप पोखरिया ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से अभियानों में भागीदारी निभाएं। अधिवेशन में प्रांत संगठन मंत्री संजय, प्रांत सह संयोजक अनिल, सह प्रांत संगठन मंत्री सुभाष जोशी, विभाग संयोजक अनुज वालिया, कार्यक्रम संयोजक विनीत भारद्वाज व अन्य मौजूद रहे।
स्त्रोत : जागरण