Menu Close

रामनाथी (गोवा) के सनातन आश्रम में परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के शुभहाथों ‘साग्निचित् अश्वमेध महासोमयाग’ का संकल्प !

परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के शुभहाथों ‘साग्निचित् अश्वमेध महासोमयाग’ का संकल्प !

‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना में उत्पन्न बाधाएं दूर हों एवं पूरे विश्व में सुख एवं शांति हो, इसलिए बार्शी (जनपद सोलापुर) के योगीराज वेदविज्ञान आश्रम की ओर से द्वितीय साग्निचित् अश्वमेध महासोमयाग का आयोजन

'साग्निचित् अश्‍वमेध महासोमयाग' का संकल्प करते हुए परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी साथ में वाजपेयीयाजी श्री. केतन काळे गुरुजी
‘साग्निचित् अश्वमेध महासोमयाग’ का संकल्प करते हुए परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी साथ में वाजपेयीयाजी श्री. केतन काळे गुरुजी

रामनाथी (गोवा) : ‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना में आनेवाली सभी बाधाएं दूर हों एवं पूरे विश्‍व में सुख एवं शांति हो; इसलिए सोलापुर जनपद के बार्शी तहसील के कासारवाडी के श्री योगीराज वेद विज्ञापन आश्रम में द्वितीय साग्निचित अश्वमेध महासोयमयाग का आयोजन किया गया है।

इस याग का संकल्प सनातन के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के शुभहाथों १४ अप्रैल २०१६ को रामनाथी, गोवा के सनातन के आश्रम में किया गया।

इस अवसर पर अश्वमेधयाजी प.पू. नाना काळेजी के ज्येष्ठ सुपुत्र वाजपेयीयाजी श्री. केतन काळे गुरुजी एवं वेदमूर्ति श्री. धनंजय गोडबोले उपस्थित थे।

उसी के साथ श्री जगदंबा की कृपा हो, इसके लिए ‘सप्तशती पाठ’ का एक हवन भी किया गया। इसके पहले श्री योगीराज वेदविज्ञान आश्रम की ओर से अश्वमेधयाजी प.पू. नाना काळेगुरुजी के मार्गदर्शन में २४ अप्रैल २०१३ से १५ जुलाई २०१४, १६ माह की इस अवधि में पहला ‘साग्निचित् अश्वमेध महासोमयाग’ किया गया। उस समय भी, उस याग का संकल्प सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के शुभहाथों ही किया गया था।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *