Menu Close

अमेरिका में हिजाब पहनी महिला को विमान से उतारा

शिकागो : अमेरिका में सीट बदलने के अनुरोध पर विमान के कर्मचारियों ने हिजाब पहनी सोमालियाई मूल की हकीमा अब्दुल्ले को विमान से ही उतार दिया । उनके पति अबुकर फिदॉ ने हकीमा को धर्म और पहनावे के कारण अपमानित करने का आरोप लगाया है । वही विमान कंपनी ने इस कार्रवाई को सही ठहराया है ।

हकीमा बुधवार को शिकागो से सिएटल जाने वाली साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान में बैठी थी । सहयात्री के साथ आराम की स्थिति में नहीं होने पर फ्लाइट अटेंडेंट से सीट बदलने का अनुरोध किया था । इस पर विमान के कर्मचारियों ने उन्हें फ्लाइट से उतार दिया । साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान में अप्रैल माह में यह दूसरी घटना है । इससे पहले एक इराकी नागरिक को अरबी बोलने के कारण विमान से उतार दिया गया था ।

काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस के अधिकारी जैनाब चौधरी ने बताया कि, फ्लाइट अटेंडेंट ने हकीमा को उतारने का कोई कारण नहीं बताया ।

संदर्भ : नई दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *