श्रीराम जन्मभूमि पर हिंदुओंको पूजा करने की अनुमति मिलनी चाहिए ! – धर्माभिमानी हिंदू
नई देहली : ३० सितम्बर २०१० को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है कि, ‘अयोध्या में विवादित स्थान पर ‘श्रीराम जन्मभूमि’ है तथा वहां श्रीराम मंदिर है; किंतु अभीतक हिंदुओंको वहां पूजा करने की अनुमति नहीं है !
आगामी १५ अप्रैल को श्रीरामनवमी है; अतः उस स्थान पर सभी हिंदुओंको पूजा करने की विशेष अनुमति दी जाए तथा कर्नाटक शासनद्वारा अल्पसंख्यकोंकी चापलूसी करने हेतु अतिरिक्त आर्थिक व्यवस्था की गई है, यह व्यवस्था निरस्त की जाए।
इन मांगोंको ले कर ९ अप्रैल को यहां के जंतरमंतर पर ‘राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन’ का आयोजन किया गया।
इस आंदोलन में हिंदू लीगल सेल, हिंदू महासभा, सनातन संस्था, हिंदू जनजागृति समिति के साथ अनेक धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात