शुद्ध भाद्रपद कृ. ५, कलियुग वर्ष ५११४
fहंदुओ, धर्मांध ईसाईयोंके कॉन्वेंट विद्यालयोंकी उद्दंडता रोकनेके लिए हिंदू राष्ट्रकी स्थापना करें !
|
अकोला (महाराष्ट्र) : राखियां बांधकर यहां ‘होलिक्रॉस कॉन्वेंट’ विद्यालयमें यहांकी शिक्षिकाओंद्वारा राखियां तोडे जानेके कारण संतप्त विहिंपके कार्यकर्ताओंने सीधे विद्यालयपर धावा बोलकर, मुख्याध्यापिकासहित विद्यार्थियोंके हाथोंकी राखियां तोडनेवाली शिक्षिकाओंसे क्षमापत्र लिखवाकर लिया । यह घटना शनिवारको घडी । (हिंदू संस्कृतिपर आक्रमणोंके विरोधमें तत्परतासे कृति करनेवाले विहिंपका अभिनंदन ! ऐसी ही कृति प्रत्येक घटनाके समय अगली बार हिंदुओंके विषयमें करनेका कोई दुस्साहस नहीं करेगा ! – संपादक)
इस विद्यालयकी दूसरी कक्षामें पढनेवाले विद्यार्थियोंके हाथोंपर बंधी राखियां यहांकी शिक्षिका जूहीने काट डाली थीं । तदुपरांत उन विद्यार्थियोंने जब अपने घरोंमें जाकर यह बताया, तो यह बात उजागर हुई । विश्व हिंदू परिषदके कार्यकर्ता एवं उन विद्यार्थियोंके अभिभावकोंने विद्यालयपर धावा बोलकर घटित प्रसंगके बारेमें पूछताछ की । इसपर कॉन्वेंटकी मुख्याध्यापिका पुष्पा थॉमसने हुए प्रसंगके लिए क्षमायाचना की, परंतु अभिभावकों एवं विहिंपके सर्वश्री सुरेश बगेवार, गोपाळ नागपुरे, धनंजय गौरीधर एवं पराग कांबळे, ये कार्यकर्ता इस बातपर अडे रहे कि वह शिक्षिका लिखितस्वरूपमें क्षमायाचना करे ।
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात