हिंदुओंको इस ‘हस्ताक्षर अभियान’ के माध्यम से संगठित होना चाहिए ! – श्री. शरद गवळी, श्री शिवछत्रपति प्रतिष्ठान
ठाणे : यहां आयोजित किए गए ‘राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन’ में श्री शिवछत्रपति प्रतिष्ठान के श्री. शरद गवळी ने वक्तव्य करते हुए प्रतिपादित किया कि, ‘हम हिंदू हैं ! हम हिंदुओंका मंदिर अयोध्या में है। वहां हमें सभी को साथ में पूजा करने का अवसर मिलना चाहिये। कानून हमारे पक्ष में होते हुए भी श्रीराम मंदिर के लिए अनुमती प्राप्त नहीं होती। अतः हिंदुओंको इस ‘हस्ताक्षर अभियान’ के माध्यम से संगठित होना चाहिए। संघटित होने से ही देश बनेगा !’
आंदोलन में अनेक हिंदुत्वनिष्ठ सम्मिलित हुए थे। सम्मिलित हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंने मांग की कि, ‘श्रीरामनवमी के दिन श्रीराम जन्मभूमि के स्थान पर श्रीराम की पूजा करने के लिए अनुमती प्राप्त हों तथा महाराष्ट्र में लागू किया गया गोहत्या प्रतिबंधक कानून का कठोरता से पालन हो, कर्नाटक शासनद्वारा अर्थसंकल्प में अल्पसंख्यकोंके लिए गई आर्थिक व्यवस्था पर रोंक लगे !’
आंदोलन में सम्मिलित संगठन
श्री शिवछत्रपति प्रतिष्ठान, हिंदू राष्ट्र सेना, बजरंग दल, स्वराज्य हिंदू सेना, श्रीमंत छत्रपति प्रतिष्ठान, भाजपा, वारकरी संप्रदाय, योग वेदांत समिति, साईकृपा मित्र मंडल, हनुमान सेवा मंडल, हिंदू जनजागृति समिति, सनातन संस्था
क्षणिकाएं
१. रिक्शा चालकोंद्वारा हस्ताक्षर अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ !
२. श्री शिवछत्रपती प्रतिष्ठान के बच्चोंने आगे आ कर आंदोलन के लिए हस्तफलक सिद्ध किए !
३. भाजपा के श्री. संजय मोरे ने ध्वनिक्षेपण व्यवस्था प्रायोजित की।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात