हिंदुद्रोही लेखक भालचंद्र नेमाडे के सर्व पुरस्कार छीन कर उन्हें कारागृह में डालें ! – श्री. अभय वर्तक, सनातन संस्था
२ सहस्त्र ५०० से भी अधिक हिंदू धर्माभिमानी उपस्थित
तासगांव : १३ अप्रैल को चंपाबेन वाडीलाल ज्ञानमंदिर के मैदान पर संपन्न हुई ‘हिंदू धर्मजागृति सभा’ में सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक संबोधित कर रहे थे।
उस समय उन्होंने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कि, ‘भारत के पुरोगामी निरंतर हिंदुओंकी श्रद्धाओं का भंजन कर रहे हैं। हिंदू देवता, संतोंको अपकीर्त कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि, इस प्रकार हिंदू देवताओंका नाम धारण कर हिंदू धर्म को बाधा कहनेवाले तथाकथित साहित्यिक भालचंद्र नेमाडे को देश के सर्वोच्च ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया !
नेमाडे ने श्रीकृष्ण की ‘व्यभिचारी चालक’ (ड्रायव्हर) इस शब्द में निर्भत्सना की है !
अतः इस प्रकार करोडों हिंदुओंके श्रद्धास्थान श्रीकृष्ण का अनादर करनेवाले भालचंद्र नेमाडे के सर्व पुरस्कार छीन कर उन्हें कारागृह में डाला जाए ! ऐसी हम सभी हिंदुओंकी वर्तमान भाजपा शासन से यही अपेक्षा है !’
इस सभा में हिंदू जनजागृति समिति के श्री. अभिजीत देशमुख तथा रणरागिणी शाखा की कु. प्रतिभा तावरे ने भी मार्गदर्शन किया।
इस सभा के लिए विविध हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंके नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारियोंके साथ २ सहस्त्र ५०० से भी अधिक हिंदू धर्माभिमानी उपस्थित थे। सभा का सूत्रसंचलन कु. प्रियांका भोपळे ने किया तथा श्री. प्रशांत चव्हाण ने हिंदू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी दी।
श्री. अभय वर्तक तथा मान्यवरोंके हाथों दीपप्रज्वलन किया गया। मिरज के वेदमूर्ति सर्वश्री कुश आठवले गुरुजी, श्रीधर जोशी, आशिष कुलकर्णी, विश्वेश बेडगकर ने वेदमंत्रपठन किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात