संगरूर : पंजाब के संगरूर में गो रक्षक बनकर लोगोंसे २० किलो गेहूं और १ क्विंटल भूसी लेनेवाला व्यक्ति अनेक साल से अपने घर के पिछले हिस्से में कत्तलखाना चला रहा था। यहां से मांस उत्तर प्रदेश भेजा जाता था। पुलिस को कई साल से चल रहे अवैध कारोबार की भनक तक नहीं लगी ! गोरक्षा दल की पुख्ता खबर के बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात छापेमारी कर मांस एवं जमीन में दबाए गए गो अवशेष बरामद किए।
घर के फ्रिज में भरा था मांस…
- इस मामले में ५० वर्षीय मुख्य आरोपी समेत ६ लोगोंको बन्दी बनाया गया है जबकि ५ अभी भी फरार हैं !
- गोरक्षा दल के सतीश कुमार ने बताया कि, उनको पता चला था कि संगरूर जिले में कत्तलखाना चलाया जा रहा है !
- ४० सदस्यीय टीम लेकर वह शाम ७ बजे पहुंचे एवं रात १२ बजे स्थान की पुष्टि होने पर एसएसपी को सूचित किया।
- इसके बाद ३ एसएचओ ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा । घर के फ्रिज खुला तो लोगोंके होश उड़ गए, उसमें भी मास बरामद हुआ !
गो रक्षा की आड़ में कत्ल
- उसके खेत में १०-१५ गाय- बैल हमेशा बंधे रहते थे। घर के पिछले हिस्से में कत्तलखाना होने के कारण किसी को शक नहीं हुआ !
- गांववालोंका कहना है कि, वह कभी सोच भी नहीं सकते थे कि आरोपी इतना कुत्सित काम करता होगा !
- गोरक्षा दल का दावा है कि, पिछले ४ साल में डेढ़ हजार से ज्यादा पशुओंका कत्ल किया गया !
- लोगोंने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद आरोपियोंके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है !
६ काे बन्दी बनाया गया, पांच अभी भी फरार
- इस घटना में ६ आरोपियोंको बन्दी बनाया गया है, जबकि पांच आरोपियोंकी अभी तलाश की जा रही है।
- आरोपी ने घर को दो हिस्सों में बांटा हुआ था। अगले हिस्से में दो कमरे रहने के लिए बनाए थे और पिछले हिस्से में कत्तलखाने का अवैध व्यापार चलता था !
- आशंका है कि, बाहर से कुछ लोगों मा समूह घर में आता था एवं पशुओंको काटकर मांस ले जाता था। अवशेषोंको जमीन में गड्ढे खोदकर दबा देते थे !
जहां खोदा, वहीं निकले अवशेष
- यह घटना संवेदनशील देख एसएसपी प्रीतपाल सिंह २२ एसएचओ, ७ डीएसपी और भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
- २ जेसीबी मशीनोंने जहां भी खुदाई की, वहीं से पशुओंके अवशेष मिले। ४०० गज में बने घर को गिरा दिया गया है।
- पशु चिकित्सक, माहिरोंके नमूना मिलने के बाद अवशेषोंको उसी जमीन में दबा दिया गया।
- आरोपी के घर से मांस के १० नमूने लेकर जालंधर स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।
देखें कारवाई के समय की छायाचित्रे…
स्त्रोत : दैनिक भास्कर