नई दिल्ली : राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति में लगभग सभी नेताओं के बयान सामने आते रहते हैं ऐसे में सुब्रह्मण्यम स्वामी का बयान सामने आया है। स्वामी ने अपने बयान में कहा है कि अगले राम नवमी राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। इसके साथ ही स्वामी ने यह भी कहा- यदि स्व. राजीव गांधी दोबारा प्रधानमंत्री निर्वाचित होते तो अब तक राम मंदिर का निर्माण हो चुका होता।
स्वामी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में रोजाना आधार पर बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई किए जाने के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इसके लिए मुस्लिम नेताओं से प्रस्ताव पर चर्चा की थी। वे लोग सैद्धांतिक रूप में सहमत भी हो गए थे। हालांकि, जब अदालत में प्रस्ताव का समर्थन करने की बारी आई तब वो चुप रह गए।
स्वामी ने कहा, ‘‘उन्होंने राम मंदिर (बाबरी मस्जिद) का ताला खुलवा दिया था और राम मंदिर के लिए शिलान्यास कार्यक्रम की अनुमति दे दी थी।’’ भाजपा नेता ने कहा कि राजीव गांधी ने ‘‘रामराज्य की अवधारणा को लागू करना’’ शुरू किया था लेकिन उनके असामयिक निधन से चीजें बदल गईं।
संदर्भ : लाइव हिंदुस्थान