भाजपा द्वरा हिन्दुआें की आस्थास्रोतोंका अनादर करनेवालाें पर कठोर कारवाई हाे, यही धर्मप्रेमी हिन्दुआें की अपेक्षा है !
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को एक पोस्टर में महाभारत के अर्जुन के रुप में प्रस्तुत किया गया । इसमें वह रथ पर सवार हैं और अर्जुन की तरह योद्धा की भूमिका में दिख रहे हैं । हालांकि, इसकी जानकारी जैसे ही पक्ष के बडे नेताओं को हुई, जल्द ही इस पोस्टर को हटा दिया गया ।
जानकारी के अनुसार, भाजपा के नेता विक्रम पटेल की आेर से यह पोस्टर गंगापार फाफामऊ क्षेत्र में लगवाया गया था, परंतु कुछ देर बाद ही इसे हटा दिया गया । पोस्टर में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य जहां अर्जुन की तरह योद्धा की भूमिका में है, वही भाजपा के नेता विक्रम पटेल सारथी कृष्ण की भूमिका में हैं ।
रूपेश पांडे नाम के पक्ष कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर यह विवादित पोस्टर शेयर किया । इसमें केशव प्रसाद मौर्य भगवान कृष्ण के रूप में हैं, जबकि भाजपा विरोधी नेता यूपी का चीरहरण करते दिख रहे हैं । यह पहला मौका नहीं, जब नेताओं के पोस्टर विवाद में रहे हैं । बताते चलें कि कुछ दिन पहले वाराणसी में ऐसा ही विवादित पोस्टर लगाया गया था, जिसे बाद में हटवा दिया गया था ।
स्त्राेत : दैनिक भास्कर