फोंडा (गोवा) – हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से यहांपर १९ से २५ जून २०१६ इस अवधि में पंचम अखिल भारतिय हिन्दू अधिवेशन में हिन्दु धर्म एवं समाजपर होनेवाले आघातों का प्रतिकार एवं हिन्दु राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्यरत व्यक्ति, संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, संपादक एवं लेखक सम्मिलित होनेवाले हैं । हिन्दु राष्ट्र की स्थापना, इस अधिवेशन का प्रमुख लक्ष्य है । इस अधिवेशन में महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, केरल, अंदमान, ओडिशा, आसाम, बंगाल, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, देहली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगड, राजस्थान एवं गुजरात राज्यों के हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित होनेवाले हैं । इस अधिवेशन में सहभागी होने के इच्छुक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी, हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार http://www.hindujagruti.org/hjs-activities/hindu-adhiveshan/registration-form तइस मार्गिकापर अपनी ऑनलाईन प्रविष्टी करें, यह आयोजन समिति की ओर से सूचित किया गया है ।
अधिवेशन के आयोजन के लिए धर्मदान करने का अनुरोध !
अधिवेशन के लिए सभागृह, निवास, भोजन, प्रदर्शनी, स्थानीय परिवहन इत्यादी कारणों के लिए अनुमानित ४५ लाख खर्चा अपेक्षित है । धर्मप्रेमी दानशूर इस कार्य हेतु खुले हाथ से वित्तिय सहायता करें । इस धर्मदानपर आयकर कानून १९६१ के अंतर्गत धारा ८० (जी) के नुसार आयकर में छूट मिल सकती है । अर्पणदाता इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं । धनादेश हिन्दु जनजागृति समिति के नाम से स्वीकार्य होंगे ।
धर्मदान हेतु विवरण IDBI Bank शाखा का नाम : नया पनवेल
बचत खाता क्रमांक : ०२३१०४०००१८०३२०
आयएफ्एस्सी क्रमांक : IBKL0000023
विशेष सूचना : धर्मदान के रूप में बँक में राशि जमा करने के पश्चात उसके संबंध में विस्तृत विवरण [email protected]
इस ई-मेल पतेपर भेजे अथवा श्री. सुरजित माथुर से ०८४५१००६०७४ क्रमांकपर संपर्क करें, यह समिति की ओर से सूचित किया गया है ।