ईसाईयों द्वारा चिता पर रोटी सेंकने का प्रयास
कोल्लम (केरल ) – बिलिवर्स चर्च के देहली मुख्यालय द्वारा कहा गया है कि केरल राज्य में कोल्लम के परवुर मंदिर में १० अप्रैल को हुए पटाखों के विस्फोट में घायल व्यक्ति एवं उनके परिवारजनों को पूर्ण सहायता की जाएगी । (मंदिर में आतिशबाजी को देखने हेतु एकत्रित आए हिन्दू थे । उन्हें राज्य एवं केंद्र शासन द्वारा त्वरित सहायता की गई है; परंतु धर्मपरिवर्तन करने का स्वर्ण अवसर चल कर आया है, ऐसा जान कर बिलिवर्स चर्च इस अवसर का अनुचित लाभ उठाने हेतु सिद्ध हो गया है । इस से पूर्व भी ईसाईयों ने अनेक प्राकृतिक आपत्तियों में सहायता करने का निमित्त कर हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन करने का प्रयास किया है । हिन्दुओं को इस पूतना मौसी की सहायता से सतर्क रहना चाहिए । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
कोल्लम से ३५ कि.मी.दूरी पर स्थित ईसाई चिकित्सालय में घायल हिन्दुओं पर निःशुल्क उपचार किए जाएंगे । चर्च के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना पीडितों के लिए ५ सहस्र मच्छरदानियां, औषधियां, अन्न एवं वस्त्रों की पूर्ति की जाएगी । सहायता हेतु अमृतसर, चंडीगढ, लक्ष्मणपुरी (लखनौ ), देहली, उदयपुर एवं कोलकाता से निधि संग्रहित की जा रही है । ( चर्च ने इस बात का स्पष्टिकरण देना चाहिए कि वह इस निधि का हिसाब किस प्रकार देगा अथवा कहीं ऐसा तो नहीं कि धर्मपरिवर्तन का प्रलोभन देने हेतु तिजोरी में संग्रहित किया जाएगा ।-संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्राेत : दैनिक सनातन प्रभात