Menu Close

सेक्स गुलाम बनने से इनकार करने पर आईएसआईएस ने की २५० लडकियों की हत्या

प्रतीकात्मक चित्र

लंदन : अपनी बेरहमी के लिए कुख्यात इस्लामिक स्टेट ने उन २५० लडकियों को को कथित रूप से हत्या की, जिन्होंने सेक्स गुलाम बनने से इनकार कर दिया था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

लडकियों को आदेश दिया गया था कि वे आतंकवादियों से अस्थायी शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लें। इराक के मोसुल शहर में सेक्स गुलाम बनने से इनकार करने पर इन लडकियों की हत्या की गई और कई कई बार तो इनके परिजनों की भी हत्या कर दी गई।

मोसुल में कई लडकियों को अगवा किया गया

कुर्दिश डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता सैद मामुजिनी ने कहा कि आईएसआईएस ने मोसुल काे अधिकृत करने के बाद लडकियों को जबरन उठाकर उनको आतंकवादियों से शादी करने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया था। जिन महिलाओं ने इनकार किया, उनकी हत्या की।

मामुजिनी ने लंदन आधारित कुर्द समाचार एजेंसी ‘अहलुलबयात’ से कहा, ‘शादी से इनकार करने पर अब तक कम से कम २५० लडकियों को मारा जा चुका है और कई बार तो उनके परिवार वालों को भी मारा गया।’

स्त्राेत : एन डी टी व्ही इंटिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *